बोकारो: शहर का हर ऐसा इलाका जहां भीड़-भाड़ होती है. हर वो जगह जहां बड़े वारदातों की आशंका है. उस जगह की बोकारो पुलिस लाइव मॉनीटरिंग करेगी. मतलब एक पल भी ऐसा नहीं होगा जब पुलिस की नजर बोकारो के नया मोड़, हवाई अड्डा, सिटी सेंटर, बसंती मोड़, चास के धर्मशाला चौक, चेक पोस्ट और तलगड़िया मोड़ पर नहीं रहेगी. इन सभी जगहों पर पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं.
पर इसकी लाइव मॉनीटरिंग की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी कैमरा लगाने वाले एजेंसी से लगातार संपर्क में हैं. तैयारी है कैमरों की लाइव फुटेज क्राइम कंट्रोल रूम भवन (सीसीआर) में प्रसारित हो और पुलिस विभाग की नजर 24 घंटे इन जगहों पर रहे. ताकि किसी भी वारदात के बाद पुलिस जल्द स्पॉट पर पहुंच सके. शहर के बाद ऐसी व्यवस्था जिले के दूसरे इलाकों में भी होनी है. बोकारो एसपी कुलदीप द्विवेदी अपराध को लेकर प्रभात खबर से खास बात-चीत कर रहे थे.
पुराने चोरों पर है पैनी नजर : क्राइम को रोकने का सबसे अच्छा तरीका है कि किसी भी क्राइम की जांच ठीक से हो. अगर जांच ठीक रही तो हम सही जगह पहुंच सकते हैं और वहीं से क्राइम को कम किया जा सकता है. श्री द्विवेदी शहर में हो रही छोटी चोरियों और वाहन चोरी पर कहते हैं कि पहले के मुताबिक अभी शांति होने की वजह है पुराने चोरों पर पुलिस की खास नजर.
छोटी चोरी होना सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात होती है, क्योंकि इससे आम आदमी और एक जमात जुड़ा होता है. इसलिए बोकारो के सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि उनके इलाके के सभी शातिर चोरों पर खास नजर बनी रहे. अगर किसी इलाके में कोई चोरी होती है तो सबसे पहले वहां के पुराने चोर जो जेल से छूट कर आये हैं कि नहीं, इसकी पड़ताल की जायेगी. शहर में चेन छिनतई और सेंध मारी फिलहाल रुकने का भी यही कारण है. अभी लगभग सारा ग्रुप जेल में है. उनके वापस होते ही फिर से एक बार चोरियां शुरू हो सकती हैं.
अघोषित बार बंद होने चाहिए : जिले में हर जगह सड़क के किनारे होटलों में चल रहे अघोषित बार के बारे में श्री द्विवेदी का कहना है कि इन होटलों में शराब का धंधा बंद होना चाहिए. हम बार-बार छापेमारी करते रहते हैं. जब भी उत्पाद विभाग इस मामले में मदद मांगता है पुलिस विभाग उनकी मदद करती है. इन होटलों पर लगातार नजर रखे जाने की जरूरत है. उत्पाद विभाग अभियान चलाये हम उनके साथ है.