जमशेदपुर: टाटा स्टील के टय़ूब डिवीजन के कर्मचारी क्वार्टर एक्सटेंशन मामले में दुविधा में हैं. टय़ूब डिवीजन के क्वार्टरों का नक्शा नहीं है. इंट्रानेट पर भी इसका आवेदन उपलब्ध नहीं है और न ही नक्शा है.
नक्शा जमा किया जायेगा या नहीं, इसको लेकर ही समस्या उत्पन्न हो गयी है. एक नवंबर तक का समय दिया गया है और नक्शा उन लोगों को मिल नहीं रहा है. ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ गयी है.
बताया जाता है कि टाटा स्टील ने जब टय़ूब डिवीजन का अधिग्रहण किया था, उस वक्त से लेकर अब तक कोई नक्शा ही टय़ूब बारीडीह इलाके का नहीं बना है. यहीं नहीं, मैनेजमेंट का कहना है कि वहां किसी तरह का एक्सटेंशन करना ही नहीं है, जबकि यूनियन के कमेटी मेंबरों ने ऐसा कई उदाहरण पेश किया है, जिसमें एक्सटेंशन देने का आदेश दिया गया है. लिहाजा, स्थिति स्पष्ट नहीं है और कर्मचारियों में असमंजस का माहौल है. यूनियन इस मुद्दे पर चुप है.