28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्म्स एक्ट का झूठा केस करने वाला जेल गया

बोकारो: बीएस सिटी थाना पुलिस ने रांची में छापामारी कर को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 446 निवासी नागेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. श्री सिंह को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. लगभग तीन माह पूर्व नागेंद्र सिंह ने बीएस सिटी थाना में देशी तमंचा प्रस्तुत कर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कराया […]

बोकारो: बीएस सिटी थाना पुलिस ने रांची में छापामारी कर को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 446 निवासी नागेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया. श्री सिंह को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया.

लगभग तीन माह पूर्व नागेंद्र सिंह ने बीएस सिटी थाना में देशी तमंचा प्रस्तुत कर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कराया था. नागेंद्र सिंह के आवेदन पर को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी मुन्ना सिंह व बिट्ट को अभियुक्त बनाया गया था. नागेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि अभियुक्तों ने उनके घर में प्रवेश कर देशी तमंचा व चाकू के सहारे उन्हें जान से मारने का प्रयास किया.

इस दौरान उन्होंने घर में मौजूद अपने कुछ मित्रों के सहयोग से अभियुक्तों के हाथ से चाकू व तमंचा छीन गया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने जब अनुसंधान की, तो पता चला की नागेंद्र सिंह ने जान बूझ कर झूठा मुकदमा किया है. अपने पास मौजूद अवैध आर्म्स को प्रस्तुत कर अभियुक्तों पर आरोप लगाया था. अनुसंधान के बाद पुलिस ने इस मामले के सूचक नागेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. श्री सिंह पर झूठा केस करने व अवैध हथियार रखने का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें