–उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के सभी एसपी को आइजी ने दिया आदेशथाना में जब्त सामानों की होगी नीलामी 31 बोक 01 – चास थाना में जब्त सामानों की स्थिति31 बोक 02 – सेक्टर 4 थाना में जब्त वाहनों की स्थिति- थाना परिसर में खुले आकाश के नीचे करोड़ों का सामान बरबाद हो रहा – नीलामी से सरकार को मिलेगा करोड़ों का राजस्वअजय सिंह, बोकारोवर्षों से विभिन्न थानों में जब्त करोड़ों के सामान व वाहन बेकार पड़े सड़ रहे हैं. इसकी नीलामी से सरकार को करोड़ों रुपयों के राजस्व की प्राप्ति होगी. इस बाबत उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो की आइजी तदाशा मिश्रा ने अपने क्षेत्र के सभी सात जिलों के एसपी को आदेश जारी किया है. आइजी श्रीमती मिश्रा ने बोकारो, धनबाद, गिरीडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ व चतरा के एसपी को आदेश जारी करते हुए एक-दो माह में अदालत से आदेश प्राप्त कर नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है. उम्मीद की जा रही है कि इन सामानों की एक दो माह में नीलामी होगी. थाना परिसर से हटेंगे बेकार सामान : सभी थाना भवन व परिसर से बेकार पड़े समान को हटा कर पूरी तरह से साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया गया है. कुछ पुरानी जब्त गाड़ियों की तो पहचान भी मुश्किल है. शायद ही कोई थाना हो जहां जब्त गाड़ियों से परिसर भरा-पूरा ना मिले. आलम यह है कि जब्त वाहन थाना परिसर के आगे सड़क पर खड़े करने पड़ रहे हैं. यदि पुराने केस के निष्पादन कर अदालत से गाड़ी छोड़ने का आदेश पारित हो जाता है तो पुलिस को उस गाड़ी को खोज निकालना मुश्किल हो जाता है. खुले आसमान के नीचे खड़ी महंगी गाड़ियों की चंद दिनों में पहचान भी बदल जाती है. किस हाल में जब्त होते हैं वाहन व सामान : आम तौर पर सड़क दुर्घटना, अवैध सामग्री की ढुलाई, आपराधिक मामले, ओवर लोडिंग, कुर्की-जब्ती अथवा आय से अधिक संपत्ति अर्जित कर खरीदे गये वाहनों व सामान को थाना के पुलिस अधिकारी व जांच अधिकारी जब्त कर थाना परिसर में रखते हैं. तस्करी के माल की ढुलाई और आर्थिक अपराध मामले में यदि जांच एजेंसी या पुलिस किसी गाड़ी या सामान को जब्त करती है तो उसे छुड़ाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में वाहन व सामान का थाना में पड़े-पड़े बरबाद होना तय है. जब्त वाहन व सामान की सुरक्षा और रखरखाव नहीं होने से वह कुछ दिनों में बरबाद हो जाता है. इससे थाना का लुक भी खराब हो जाता है. सभी थानों के सामने लगेगा बड़ा बोर्डआइजी श्रीमती मिश्रा ने सभी जिलों के एसपी को सभी थाना, ओपी, टीओपी व पुलिस प्रतिष्ठान के सामने 25 वर्ग फीट का साइन बोर्ड लगाने को कहा है. उक्त बोर्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में हिंदी व अंगरेजी में थानेदार, इंसपेक्टर, डीएसपी व एसपी का टेलीफोन नंबर व मोबाइल नंबर अंकित रहना चाहिए. बोर्ड के आसपास रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था हो ताकि रात के समय भी उसे पढ़ा जा सके. नियमित रूप से थाना भवन परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा है. बेकार सरकारी वाहनों के एवज में नये वाहन : आइजी ने थाना व पुलिस लाइन में बेकार पड़े सभी सरकारी वाहनों व उपस्करों की सूची तलब की है. ऐसे वाहनों की भी नीलामी करायी जायेगी. नीलामी के बाद वाहनों की सूची के आधार पर नये वाहन व उपस्कर उपलब्ध कराये जायेंगे. कहा है : काम में आने वाले वाहन व उपस्करों के रखरखाव सुसज्जित व अनुशासित तरीके से हो. मेस में घरेलू गैस के इस्तेमाल का निर्देश : थाना व पुलिस लाइन परिसर में पुलिस कर्मियों के लिए संचालित मेस और किचन में हर हाल में घरेलू गैस का इस्तेमाल करने को कहा है. आइजी के आदेश के बाद उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो से जुड़े सभी सात जिलों के एसपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है. संबंधित एसपी ने पुलिस अधिकारियों को अदालती आदेश पर नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. कोट : 31 बोक 03 (आइजी तदाशा मिश्रा.)वर्षों से जब्त कर थाना परिसर में रखे गये समानों से थाना की सुंदरता खराब हो रही है. सूची बना कर बेकार पड़े पुराने सामानों व वाहनों की नीलामी कराने का आदेश उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र बोकारो से जुड़े सभी सात जिलों के एसपी को दिया गया है. अदालत से आदेश प्राप्त कर जब्त पुराने सामानों की नीलामी करायी जायेगी. इस बाबत सभी जिलों के एसपी को विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. थाना में पड़े-पड़े सड़ रहे सरकारी वाहनों की भी नीलामी कराने का आदेश दिया गया है. – तदाशा मिश्रा, उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र, बोकारो.
BREAKING NEWS
–?????? ?????????? ?????????? ?? ??? ???? ?? ???? ?? ???? ????
–उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के सभी एसपी को आइजी ने दिया आदेशथाना में जब्त सामानों की होगी नीलामी 31 बोक 01 – चास थाना में जब्त सामानों की स्थिति31 बोक 02 – सेक्टर 4 थाना में जब्त वाहनों की स्थिति- थाना परिसर में खुले आकाश के नीचे करोड़ों का सामान बरबाद हो रहा – नीलामी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement