बोकारो: मैं अपनी जिंदगी और नौकरी से तंग आकर आत्महत्या कर रहा हूं. इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है. मोबाइल फोन में इसकी वीडियो रिकॉर्डिग कर बोकारो इस्पात संयंत्र के सीआरएम-03 के क्रेन ऑपरेटर बिजेंद्र कुमार भारती (29 वर्ष) ने अपने आवास में फांसी लगा ली.
घटना सेक्टर चार इ, आवास संख्या 1087 की है. बिजेंद्र कुमार अभी दो माह पहले अपनी माता की जगह अनुकंपा के आधार पर बीएसएल में नौकरी ज्वाइन किया था. उसकी माता बोकारो जेनरल अस्पताल की कर्मचारी थी. पिता लक्ष्मण रविदास की मौत पहले ही हो चुकी थी. मृतक अविवाहित था. अपने भाई कमलेश कुमार व भाभी के साथ वह सेक्टर चार इ में रहता था.
ड्यूटी के बाद आवास में लगायी फांसी
शुक्रवार को बिजेंद्र द्वितीय पाली में ड्यूटी कर रात साढ़े दस बजे घर लौटा. खाना खाकर बाहर वाले कमरे में सोने चला गया. साढ़े ग्यारह बजे के आस-पास बिजेंद्र के कमरे में कुछ गिरने की आवाज हुई. आवाज सुन कर उसका बड़ा भाई कमरे की तरफ आया. दरवाजा खटखटाने पर भीतर से कोई आवाज नहीं मिली. किसी तरह भीतर अंदर देखा तो बिजेंद्र छत के सहारे लटका हुआ मिला. आनन-फानन में दरवाजा तोड़ कर कमलेश ने अपने भाई को नीचे उतारा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. उसे बीजीएच लाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना स्थल की जांच की. शनिवार को बिजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसके भाई को सौंप दिया गया. आत्महत्या करने के पूर्व बिजेंद्र ने यह भी कहा है कि उसकी सारा संपत्ति बड़े भाई को दे दी जाये.