बेरमो : बदाम ले लो, चिनिया बादाम …, यह बोल हॉकर के नहीं, बल्कि डुमरी विधायक जगरनाथ महतो की है़ वह मंगलवार को चंद्रपुरा स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म में आयी गोमो-गढ़वा पैसेंजर ट्रेन में बादाम बेच रहे थे़
हॉकरों के समर्थन व रेल प्रबंधन के विरोध में उनके इस रूप को देख कर यात्री भी भौचक्क रह गये. उन्हें विश्वास नही हो रहा था कि गर्दन में बादाम से भरी टोकरी टांग कर बादाम बेच रहा यह शख्स हॉकर नहीं, बल्कि क्षेत्र का विधायक है़
बोगी में जैसे ही यात्रियों को उनके बारे पता चला, वे मूंगफली खरीदने लपक पड़े़ कई यात्री तो उनके साथ मोबाइल पर सेल्फी लेने में व्यस्त हो गये़ चंद्रपुरा के बाद भंडारीदह, फुसरो, अमलो,बेरमो व जारंगडीह में वे ट्रेन के विभिन्न डिब्बें में बादाम बेचते रहे़ जारंगडीह पहुंचते-पहुंचते उनका बादाम खत्म हो चुका था़ कुल 640 रुपये के बादाम विधायक ने चंद्रपुरा स्टेशन से जारंगडीह स्टेशन तक बेचे.