21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलामी को लेकर बोकारो गरम

बोकारो: राज्य भर में बालूघाट नीलामी को लेकर हो रहे हंगामे के बाद बोकारो भी टेंडर की तारीख से पहले सुलग रहा है. यहां के स्थानीय लोग जिन्होंने टेंडर में हिस्सा लिया है, बाहरी कंपनी को बोकारो में आने से रोकने के लिए हर हथकंडा अपनाने को तैयार हैं. टेंडर के दिन अगर बाहर की […]

बोकारो: राज्य भर में बालूघाट नीलामी को लेकर हो रहे हंगामे के बाद बोकारो भी टेंडर की तारीख से पहले सुलग रहा है. यहां के स्थानीय लोग जिन्होंने टेंडर में हिस्सा लिया है, बाहरी कंपनी को बोकारो में आने से रोकने के लिए हर हथकंडा अपनाने को तैयार हैं.

टेंडर के दिन अगर बाहर की कंपनी का नाम आता है, तो टेंडर के वक्त किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहेगी. बालूघाट नीलामी से पहले डीसी उमाशंकर सिंह के बोकारो में नहीं रहने से भी टेंडर में शामिल लोगों के बीच प्रशासन के प्रति आक्रोश है. उनका कहना है कि इस नाजुक वक्त में प्रशासन के आला अधिकारी को जिला से बाहर नहीं जाना चाहिए.

टेंडर की तारीख बढ़ी : बालूघाट की नीलामी 17 अक्तूबर को ही हो जानी थी. पर प्रशासन ने नीलामी की तारीख को बढ़ा कर 30-31 अक्तूबर कर दी. प्रशासन की दलील थी कि बोकारो के 37 घाटों की नीलामी होनी है, पर आवेदन 17 घाटों के लिए ही आया. वहीं बालूघाट टेंडर में शामिल और राजनीतिक पार्टियों का दावा है कि बाहरी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है. फिलवक्त 18 घाटों के लिए आवेदन आया है. 28 तारीख तक टेंडर के लिए आवेदन दिया जाना है. आशंका जतायी जा रही है कि आखिरी दिन ही बाहरी कंपनी टेंडर डालेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें