बोकारो: कैंप दो के आवास संख्या 8ए/4 में कल बीएसएल एलएच निवासी जिस महिला के साथ नेता जी पकड़े गये थे, आज उसी महिला के आवेदन पर नेताजी के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ. बीएस सिटी पुलिस ने नेता मोहम्मद सगीर अंसारी को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. चतरा जिला बल के एक सिपाही की पत्नी उस महिला ने नेता के अलावा होम गार्ड के जवान रंजीत को भी अभियुक्त बनाया है. उसने बताया है कि वह चास के एक मार्बल दुकान की कर्मचारी है.
आवास दिखाने की बात कह ले गया कैंप दो : मंगलवार की शाम वह काम समाप्त कर टेंपो से अपने घर लौट रही थी. हवाई अड्डा के पास पूर्व परिचित होम गार्ड का जवान रंजीत मिला. रंजीत को देख कर महिला टेंपो से उतर गयी. पूर्व में महिला ने रंजीत से बोकारो में एक आवास दिखाने व अपने पति का तबादला कराने का आग्रह किया था. टेंपो से उतर कर महिला रंजीत से इस बाबत बातचीत करने लगी. रंजीत ने भाभी के संबोधन से आवास देखने के लिए अपने साथ चलने का आग्रह किया. पति के तबादले के लिए नेताजी सगीर अंसारी से भी मुलाकात कराने की बात कही. रंजीत की बात पर महिला कैंप दो के खाली पड़े आवास संख्या 8ए/4 में आयी. यहां सगीर अंसारी भी पहुंचे.
महिला को अकेली पाकर की छेड़खानी : महिला के नेताजी से बातचीत के दौरान रंजीत पानी लाने के बहाने बाहर चला गया. महिला को अकेली पाकर सगीर छेड़खानी करने लगा. सगीर की नियत को भांप कर महिला रंजीत को बुलाने लगी. आवाज सुन कर आस-पड़ोस के लोग आये. इसी बीच पुलिस भी पहुंच गयी. दोनों को पकड़ कर थाना लायी. महिला ने रंजीत पर गंदे इरादे से मो सगीर अंसारी के पास पहुंचाने का आरोप लगाया.
कई दिनों से चल रही थी रंगरेलियां : स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि सगीर अंसारी व रंजीत विगत कई दिनों से उक्त आवास को रंगरेली के लिए उपयोग में ला रहे थे. नेताजी जब रंगरेलियां मनाने में व्यस्त हो गये तो स्थानीय लोगों ने आवास में बाहर से ताला लगा दिया और सूचना देकर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने स्थानीय लोगों के आवेदन की जगह महिला के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर सगीर अंसारी को चास जेल भेज दिया और महिला को जेल की हवा खाने से बचा लिया.