बोकारो: ‘पावर फॉर चेंज इज इन योर हैंड्स’ बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों से यह आह्वान किया है बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अजीत कुमार ने. श्री कुमार बीएसएल के नगर सेवा भवन में एजीएम के पद पर कार्यरत हैं. कई बार जोनल प्रतिनिधि रह चुके हैं. कहा : एसोसिएशन मूल उद्देश्य से भटक गया है.
तोड़-फोड़ की राजनीति हो रही है. एसोसिएशन कई भागों में बंटा हुआ है. प्रमोटिव, एमटीटी अलग-अलग खेमा है. मेरी प्राथमिकता होगी सभी की एकजुटता. श्री कुमार 22 वर्ष बोकारो स्टील प्लांट के भीतर काम कर चुके हैं. लगभग एक वर्ष से नगर सेवा भवन में कार्यरत हैं. कहते हैं : प्लांट के भीतर और बाहर के अधिकारियों की समस्याओं से अच्छी तरह अवगत हूं. कहा : फिलहाल एसोसिएशन की खेमेबाजी के कारण अधिकारियों का हित नहीं हो रहा है.
कतिपय अधिकारी सिर्फ और सिर्फ अपना व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं. इसी कारण कई डिमांड लंबित है. साथ ही इ-1 से इ-4 तक एक टाइम बाउंड प्रोमोशन एक साथ कराने का भी प्रयास करूंगा.