Advertisement
जैनामोड़ : बारु के हजयात्री का मक्का में निधन
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारु गांव निवासी सेराजुद्दीन अंसारी (66) का निधन मंगलवार को मक्का में भारतीय समयानुसार शाम छह बजे हो गया. जानकारी के अनुसार, गत 12 सितंबर को सेराजुद्दीन अंसारी जैनामोड़ से हज के लिए रवाना हुए थे. वहीं मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें मक्का (अजीजिया) के अस्पताल […]
जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारु गांव निवासी सेराजुद्दीन अंसारी (66) का निधन मंगलवार को मक्का में भारतीय समयानुसार शाम छह बजे हो गया. जानकारी के अनुसार, गत 12 सितंबर को सेराजुद्दीन अंसारी जैनामोड़ से हज के लिए रवाना हुए थे. वहीं मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद उन्हें मक्का (अजीजिया) के अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से इलाज के बाद विश्रामागार में लौटने पर सेराजुद्दीन ने दम तोड़ दिया.
वे अपने पीछे चार पुत्र, एक पत्नी व भरापूरा परिवार छोड़ गया है. पुत्र मो इस्माइल अंसारी उर्फ बड़कू ने कहा कि उनका हज मुकम्मल हो गया था, उसके बाद वे अल्लाह के प्यारे हो गये. शिक्षक मो अताउल्लाह अंसारी ने बताया कि बारु व बहादुरपुर से तीन लोग हज के लिए गये है़ं अन्य दो हज यात्री, बारु निवासी कलाम अंसारी व बहादुरपुर निवासी मो जलालुद्दीन अंसारी 25 अक्तूबर को मदीना से घर के लिए रवाना होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement