बोकारो: माराफारी थानांतर्गत रितुडीह के निकट झोपड़ी कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी कृष्णा नाथ राम के घर में रविवार की रात डकैतों ने जमकर तांडव मचाया.
घटना के दौरान सेवानिवृत्त बीएसएल कर्मी के मंझले पुत्र कलक्टर राम (36 वर्ष) की बेरहमी के साथ हत्या कर दी. पत्नी व पुत्री के साथ भी मारपीट की. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंच गये. सोमवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचे सांसद पीएन सिंह ने तत्काल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सभी जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने डीएसपी को बीडीओ से बात कर अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपया दिलाने का निर्देश दिया.
पंद्रह-बीस मिनट चला तांडव : घटना को अंजाम देने पांच की संख्या में अपराधी आये थे. सभी साधारण वेश-भूषा में थे. चार अपराधियों का चेहरा खुला था, जबकि एक ने अपना चेहरा कपड़ा से ढंक कर रखा था. अपराधियों के हाथ में खंती, धारदार हथियार व रॉड था. एक अपराधी के हाथ में देशी कट्टा भी था. उन्होंने पंद्रह से बीस मिनट के दौरान ही पूरी वारदात को अंजाम दिया.