बोकारोः राज्य के 201 अनुबंधित चिकित्सक शुक्रवार को नियमित हो गये. सभी ने नियुक्ति पत्र मिला. शनिवार को मुख्यालय रांची में योगदान दिया. अब बोकारो के 15 चिकित्सक रांची में एक सप्ताह अपनी सेवा देंगे. इसके बाद ही बोकारो वापस लौट कर सेवा शुरू करेंगे. सोमवार से अचानक 15 चिकित्सकों के रांची जाने के बाद जिले की चिकित्सा व्यवस्था पर प्रभाव पड़ेगा.
हालांकि शुक्रवार से ही जिले के (नियुक्ति पत्र लेने व योगदान देने) 15 चिकित्सक बोकारो में नहीं है. इसे जिले के सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी भी मानते हैं. वर्तमान में दो दिनों से चास अनुमंडल में महिला चिकित्सक नहीं है. इस स्थिति में सिविल सजर्न डॉ तिवारी ने चास पीएचसी से महिला चिकित्सक को सेवा देने के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेजा है.