बोकारो : सिटी थाना परिसर स्थित फैमिली काउंसेलिंग सेंटर में रविवार को आठ मामलों की सुनवाई हुई. इसमें छह नये व दो पुराने मामले थे. सवी खातून अपने भाई रमजान के साथ सेंटर पहुंची. बताया कि पति मारपीट करता है.
अर्पणा श्रीवास्तव ने पिता के साथ उपस्थित होकर बताया कि पति रांची में रहते हैं. मानसिक रूप से बीमार हैं. बोकारो में इलाज कराना चाहती हूं. सुनीता देवी ने कहा : पति की मौत होने के बाद ससुर, सास व देवर ने घर से बेदखल कर दिया है. पप्पू सिंह ने कहा पत्नी बार-बार मैके चली जाती है.
मंजू पोद्दार ने कहा : पिछले सात माह से मायके में है. ससुराल वाले नहीं ले जा रहे हैं. सुनवाई में शशि भूषण, बाबू लाल, आनंद जी, केएन सिंह, एके श्रीवास्तव, शकील अहमद, माला वर्मा, अमीषा अग्रवाल, शशि लांबा, कांता लाल, शर्मिला दास आदि मौजूद थे.