बोकारो: बोकारो समाहरणालय के सभागार में डीसी उमाशंकर सिंह ने पहली बार समन्वय समिति की बैठक की, जिसमें डीसी ने सभी बीडीओ को जम कर खरी-खोटी सुनायी. साथ ही, नहीं सुधरने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही. सभी बीडीओ को उनके प्रखंड में कम खर्च के लिए झाड़ पड़ी. उपायुक्त ने अक्तूबर माह तक 4.5 करोड़ खर्च करने का टारगेट दिया.
योजनाओं के लिए राशि की कमी न हो, इसलिए 5.40 करोड़ राशि भी विरमित कर दी गयी. डीएलएम (प्रखंड प्रभारी) को निर्देश दिया गया कि वो सप्ताह में एक दिन अपने प्रखंड जा कर सभी योजनाओं का हाल जाने. डीसी ने अगली बैठक में आने से पहले सभी बीडीओ को योजना और खर्च का सारा ब्योरा साथ लाने को कहा.
सेवा गारंटी अधिकार पर कार्यशाला : बैठक से पहले उपायुक्त की अध्यक्षता में सेवा गारंटी का अधिकार पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ के अलावा संबंधित अधिकारी मौजूद थे. 20 विभाग के 54 सेवा के बारे में अधिकारियों और कर्मियों को जानकारी दी गयी. सेवा अधिकार से नोडल अधिकारी डीटीओ विजय गुप्ता ने प्रजेंटेशन देकर सेवा के अधिकार के बारे में बताया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि बिना वजह जनता को बार-बार किसी काम के लिए दौड़ाया न जाय.