जैनामोड़: जरीडीह थाना अंतर्गत एनएच 320 पर थाना के सामने ही हुए एक सड़क हादसे में एएसआइ दीपक तिग्गा (42) की दर्दनाक मौत हो गयी़ हादसे में अन्य चार घायल हो गय़े.
घटना दोपहर के करीब डेढ़ बजे की है. जानकारी के मुताबिक रजरप्पा से जैनामोड़ लौट रही एक तेज रफ्तार एक स्विफ्ट कार (जेएच10 डब्ल्यू 4345) ने संतुलन खोकर थाना के सामने ही खड़े एएसआइ दीपक तिग्गा को अपने चपेट में ले लिया़ उन्हें घसीटते हुए लगभग 50 मीटर तक ले गया एवं थाना के समीप खड़े एक अन्य मालवाहक 207 वाहन से जा टकराया. दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हुए दीपक तिग्गा को तत्काल बीजीएच भेजा गया़ चिकित्सकों ने तत्काल उसे मृत घोषित कर दिया़ हादसे में स्विफ्ट के चालक जैनामोड़ निवासी प्रदीप बरनवाल व उनकी बड़ी बहन अंजू देवी, दो भांजा अनुज कुमार (10) व निशु कुमार (12), भगिनी अंकिता कुमारी (19) भी चोटिल हुए़ प्रदीप व अंकिता को गंभीर हालत में जीके अस्पताल जैनामोड़ में भरती कराया गया था. बाद में अंकिता को बीजीएच रेफर कर दिया गया़ जरीडीह थाना प्रभारी नीरज सिंह ने कहा कि दीपक तिग्गा एस्कॉर्ट से लौट कर थाना में प्रवेश करने ही वाले थे कि वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
कार जैनामोड़ के खलील अंसारी की बतायी जा रही है़ एसपी कुलदीप द्विवेदी, बेरमो के एएसपी मनीष टोप्पो, जरीडीह अंचल निरीक्षक विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने गहरा शोक जताया है.
एक वर्ष से पदस्थापित थे एएसआइ तिग्गा : जरीडीह थाना में दीपक तिग्गा गत एक वर्ष से पदस्थापित थ़े वे मूलत: सिमडेगा जिला के केरसई थानांतर्गत किनकेल गांव के थ़े गत 25 मार्च 2012 को बोकारो पुलिस केंद्र से प्रोन्नत होने के बाद पहली बार पदस्थापित हुए थे. उनकी बहाली 2007 में हुई थी.
जैनामोड़ मर्माहत, थाना में जुटे सैकड़ों लोग : हादसे के बाद थाना में जनप्रतिनिधि, विभिन्न दलों के नेता से लेकर आम जनता तक पहुंच़े थाना प्रभारी नीरज सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मर्माहत हुए़ कोई अधिकारी बीजीएच गया तो कोई मृतक के परिजन को खबर देने गया़.