बोकारो: चास के धर्मशाला मोड़ स्थित दारकू नगर निवासी व्यवसायी संजय कुमार बंका के आवास में सोमवार की शाम चोरी हो गयी. श्री बंका मिनरल वाटर बनाने का व्यवसाय करते हैं. सोमवार की शाम साढ़े सात बजे वह अपने पूरे परिवार के साथ सेक्टर दो सी दुर्गापूजा मेला घूमने गये थे. सवा घंटा श्री बंका का पूरा परिवार मेला घूमने में व्यस्त रहा. इसी दौरान चोरों ने घर के ग्रिल का ताला तोड़ कर प्रवेश किया. अलमारी खोल कर कीमती जेवरात व नगदी चोरी कर ली. चोरी की इस घटना में सोना की सात अंगूठी, दो चेन, कंगन, नथिया, टॉप्स, चांदी के चार पायल, बिछिया-10, चांदी का सिक्का-07, ग्लास-02, कैमरा-01 व 15 हजार रुपया नगद चोरी हो गया.
मेला घूमने गये थे सपरिवार : घटना के दौरान चोरों को सफलता हासिल करने में खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी. अलमारी व बक्शा की चाबी घर के भीतर बिछावन के नीचे आराम से मिल गयी. घर के विभिन्न कमरे में रखी अलमारी उसी चाबी से ही खोली गयी है. अलमारी व बक्शा को खोल कर केवल कीमती जेवरात की चोरी की गयी. लगभग सवा घंटे के बाद श्री बंका का पूरा परिवार घर लौटा तो नीचे ग्रिल का ताला गायब था. घर के भीतर रखा सारा सामान तितर-बितर था.
घटना की सूचना तत्काल चास थाना के इंस्पेक्टर सह थानेदार नरसिंह सिंह गौतम को दी गयी. चास डीएसपी बी कुल्लू व थानेदार नरसिंह सिंह गौतम घटनास्थल पहुंच जांच की. जांचमें खोजी कुता व विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को भी लगाया गया, पर कोई सफलता नहीं मिली.