बोकारो: कुरबानी का पर्व बकरीद 16 अक्तूबर बुधवार को मनाया जायेगा. मुसलिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को तैयारी को अंतिम रूप दिया. गांव से लेकर शहर तक खस्सी की खरीदारी हुई. बोकारो के बकरी बाजार में 20 हजार रुपया तक का खस्सी बिका.
ईदगाह, मसजिद आदि स्थानों पर भी बकरीद की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रंगाई-पुताई व साफ -सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. बकरीद की नमाज का वक्त मुकर्रर कर दिया गया है. उधर, बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस संबंध में डीसी व एसपी बोकारो ने संयुक्त आदेश जारी किया है. शांतिपूर्वक बकरीद संपन्न कराने के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दंडाधिकारी व पुलिस बल पर्याप्त मात्र में तैनात किये गये हैं.
हजरत इसलाम की कुरबानी की याद : बकरीद को लेकर मंगलवार को मुसलिम बहुल क्षेत्रों चहल-पहल रही. उकरीद, सिवनडीह, आजादनगर, भर्रा सहित चास-बोकारो के मुसलिम बहुल क्षेत्रों में लोगों ने तैयारी को अंतिम रूप दिया. बकरा, नये कपड़े, सेवई, सुरमा, इत्र आदि की खरीदारी हुई.