Advertisement
पंचायत चुनाव को ले विभिन्न कोषांग का गठन
बोकारो : जिला प्रशासन ने आसन्न पंचायत चुनाव को ले विभिन्न कोषांगों का गठन किया है. प्रभारी डीसी केएन झा ने कोषांग के वरीय प्रभारी सहयोगी पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त किया है. ये कोषांग हुए गठित कार्मिक कोषांग : वरीय प्रभारी डीडीसी अरविंद कुमार के साथ जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एपी त्रिपाठी, जिला […]
बोकारो : जिला प्रशासन ने आसन्न पंचायत चुनाव को ले विभिन्न कोषांगों का गठन किया है. प्रभारी डीसी केएन झा ने कोषांग के वरीय प्रभारी सहयोगी पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से प्रतिनियुक्त किया है.
ये कोषांग हुए गठित
कार्मिक कोषांग : वरीय प्रभारी डीडीसी अरविंद कुमार के साथ जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एपी त्रिपाठी, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, डीआरडीए के परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी व 10 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
पंचायत निर्वाचन सह हेल्पलाइन सह लॉजिस्टिक : वरीय प्रभार चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार को दिया गया है. उनके साथ डीसीएलआर मेनका,जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद के अलावा 21 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
प्रशिक्षण कोषांग : वरीय प्रभार डीडीसी अरविंद कुमार को दिया गया है. वहीं प्रभारी डीइओ महीप कुमार सिंह, डीएसइ वीणा कुमारी, बीइओ रश्मि सिंहा के अलावा 10 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
मतपत्र व पेपर सील कोषांग : वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता जुगनू मिंज रहेंगे. इस कोषांग में ट्रेजरी ऑफिसर शशि कांत, वरीय लेखा पदाधिकारी डीआरडीए पंकज दुबे, के अलावा 13 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सामग्री कोषांग : प्रभार डीपीएलआर निदेशक बी माहेश्वरी रहेंगे. वहीं जिला याजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी पारसनाथ उरांव, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी त्रिभुवन सिंह के अलावा 10 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
वाहन कोषांग : वरीय प्रभारी डीटीओ जयदीप तिग्गा को बनाया गया है. उनके साथ एनडीसी कृष्ण कुमार के अलावा 07 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह कोषांग प्लस टू उच्च विद्यालय ,सेक्टर 3 ई में कार्यरत रहेगा.प्रेक्षक कोषांग : वरीय प्रभार में सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता को बनाया गया है. उसके अलावा जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार व सात कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है.
मीडिया कोषांग : इसका प्रभार डीपीआरओ रवि कुमार को दिया गया है.
आचार संहिता कोषांग : इस कोषांग में दानों अनुमंडलाधिकारी के अलावा आठ कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. यह कोषांग जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय में चलेगा.
व्यय लेखा कोषांग : प्रभारी वाणिज्य कर उपायुक्त सदय कुमार, व राजकिशोर मेहरा हैं. यह बेरमो व चास अनुमंडल में कार्यरत रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement