डीपीएस सीनियर इकाई में विशेष एसेंबली में कार्यक्रम की शुरुआत हेड गर्ल श्रिया सेनगुप्ता ने प्रार्थना सुना कर की. कक्षा 12 के छात्र व विद्यालय के हेडबॉय अंकित झा ने कविता प्रस्तुत कर व हेड ब्याय कृष्ण कन्हैया टिकमानी ने शिक्षक दिवस पर भाषण प्रस्तुत कर सबको प्रभावित किया.
Advertisement
शिक्षक दिवस: याद किये गये सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन
बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भव्य तरीके से शिक्षक दिवस मनाया गया. डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विशेष एसेंबली में बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको आनंदित किया. बच्चों ने शिक्षकों को टीचर्स डे कार्ड भेंट किया. डीपीएस सीनियर […]
बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को भव्य तरीके से शिक्षक दिवस मनाया गया. डीपीएस की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विशेष एसेंबली में बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबको आनंदित किया. बच्चों ने शिक्षकों को टीचर्स डे कार्ड भेंट किया.
शिक्षकों द्वारा मनोनीत विद्यार्थियों ने कक्षाओं का संचालन किया : डीपीएस प्राइमरी इकाई में आयोजित स्पेशल एसेंबली में कक्षा 5 की छात्र ईशा ने गुरुवंदना प्रस्तुत की. इसके बाद एक समूह नृत्य की मनभावन प्रस्तुति हुई. हेडबॉय चेतन सिंह ने निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन को शिक्षक दिवस कार्ड भेंट किया. स्पोर्ट्स सेक्रेटरी अंजय कुमार सिंह ने हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा को शिक्षक दिवस कार्ड भेंट किया. शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को डीपीएस में शिक्षकों द्वारा मनोनीत विद्यार्थियों ने कक्षाओं का संचालन किया. शिक्षकों की भूमिका में कक्षा का संचालन कर रहे बच्चे सिविल ड्रेस में स्कूल आये थे.
दीपांश शिक्षा केन्द्र की शिक्षिकाओं ने भी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी : शिक्षकों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति की. डॉ हेमलता ने शिक्षकों को उपहार प्रदान किया. दीपांश शिक्षा केंद्र की शिक्षिकाओं ने भी मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. डीपीएस एलमुनी एसोसियेशन, बोकारो की ओर से डीपीएस, बोकारो की निदेशक डॉ हेमलता एस मोहन, उपप्राचार्या परमजीत कौर, हेडमिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा, पी शैलजा जयकुमार, डॉ मनीषा तिवारी व चीफ फाइनेंस ऑफिसर रामानुजन एन को सम्मानित किया गया. डीपीएस एलमुनी के उपाध्यक्ष जेके सिन्हा, डॉ प्रशांत माथुर, सचिव कुमार शैवाल सहित अभिजीत कुमार व गौरव मुरारका उपस्थित थे. मंच संचालन नाज परवीन व स्वाती सिन्हा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement