10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी साहब पेंशन बंद है, शुरू करवा दीजिए

बोकारो: उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. उपायुक्त मनोज कुमार ने जनता दरबार में आये फरियादियों से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुन जरूरी कार्रवाई का फरमान दिया. चंदनकियारी प्रखंड के छाताटांड़ निवासी अशोक दास ने पेंशन का भुगतान बंद होने का रोना रोया. डीसी ने बीडीओ को […]

बोकारो: उपायुक्त के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. उपायुक्त मनोज कुमार ने जनता दरबार में आये फरियादियों से मिले तथा उनकी समस्याओं को सुन जरूरी कार्रवाई का फरमान दिया. चंदनकियारी प्रखंड के छाताटांड़ निवासी अशोक दास ने पेंशन का भुगतान बंद होने का रोना रोया. डीसी ने बीडीओ को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
मामले अग्रेतर कार्रवाई को प्रेषित : डीसी के कार्यालय कक्ष में आयोजित उक्त जनता दरबार में चंदनकियारी के कालिकापुर निवासी शिशुलाल रजवार ने अपने ही गांव के कुछ दबंग लोगों पर हरिजन प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. इस पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिया.

वहीं समाहरणालय में कार्यरत संविदा के आधार पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने वित्त विभाग के संकल्प सं. 2177 के आधार पर महंगाई भत्ता 72 प्रतिशत से बढ़ाकर 113 प्रतिशत करने की मांग की. इसी मौके पर नावाडीह प्रखंड के रोहनियांटांड़ जमुनियांबेड़ा के ग्रमीणों ने बड़ा तालाब की मांग की. इसके अलावा नियोजन, जमीन से संबंधित मामले, मजदूरी भुगतान, पेंशन, इंदिरा आवास, नाली निर्माण आदि के लगभग कुल 25 मामलों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया.

कॉलेज परिसर से बाइक चोरी : तलगड़िया. बनगड़िया ओपी क्षेत्र अंतर्गत अलुवारा गांव के विजय कुमार त्रिवेदी की बाइक (जेएच09 एम/7554) मंगलवार को विस्थापित कॉलेज, बालीडीह से चोरी हो गयी. भुक्तभोगी ने बताया कि वह कॉलेज में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा देने गया था. परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकला तो बाइक गायब थी. बालीडीह थाना को सूचना दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें