19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिन्मय ज्योति रथ तीन सितंबर को बोकारो में

बोकारो. चिन्मय ज्योति रथ यात्रा कई राज्यों से गुजरते हुए ज्ञान का आलोक फैलाते हुए स्वामी मित्रनंद व स्वामी माधवानंद के नेतृत्व में अपने अगले पड़ाव में 03 सितंबर को बोकारो पहुंचेगी. परम पूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य पर 08 मई 2015 से चिन्मय ज्योति-यात्रा निकाली गयी है, जो संपूर्ण भारत […]

बोकारो. चिन्मय ज्योति रथ यात्रा कई राज्यों से गुजरते हुए ज्ञान का आलोक फैलाते हुए स्वामी मित्रनंद व स्वामी माधवानंद के नेतृत्व में अपने अगले पड़ाव में 03 सितंबर को बोकारो पहुंचेगी. परम पूज्य स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य पर 08 मई 2015 से चिन्मय ज्योति-यात्रा निकाली गयी है, जो संपूर्ण भारत में भ्रमण कर इस साल के अंत में चिन्मय विभूति कोलवान-पूणो में प्रतिष्ठापित होगी. इस ज्योति रथ को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे कलाम ने अर्नाकुलम केरल से झंडा दिखा कर शुभारंभ किया था.
चिन्मय मिशन आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा ने कहा : ज्योति स्वरुप हो स्वयं परम पूज्य गुरुदेव स्वामी चिन्मयनंद महाराज बोकारो पधार रहे हैं. उनके स्वागत में आनंद की गंगा बहेगी. यह भारतीय ज्ञान, अध्यात्म व संस्कृति परंपरा की यात्र है. इसलिए बोकारो वासी इसके सहभागी बने. ऐसा अवसर कम से कम 21 वीं सदी में तो अब फिर से नहीं आने वाला है. चिन्मय विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने अधिकाधिक जनभागिता की अपील की. प्राचार्य डॉ अशोक सिंह ने कहा : चिन्मय ज्योति यात्र में सम्मिलित होकर स्वयं, नगर व राज्य को गौरवान्वित करें.
यहां-यहां होगा स्वागत
रथ का स्वागत चास रोड में 03 सितंबर को 12 बजे होगा. आईआईटी मोड़, धर्मशाला मोड़, चेक पोस्ट, हवाई अड्डा, पत्थरकट्टा होते हुए जुलुस व जयघोष के साथ सेक्टर-5 स्थित श्री अय्यपा मंदिर में पूर्ण कुंभ के साथ स्वागत किया जायेगा. पुन: 12.45 बजे रथ चिन्मय आश्रम सेक्टर- पहुंचेगा, जहां उसकी विधिवत पूजा-अर्चना होगी. 04 सितंबर को बोकारो में जगह-जगह कार्यक्रम होगा. इनमें प्रदर्शनी, स्वामी जी का उद्बोधन शामिल है. बोकारो के बाद ज्योति रथ अपना ज्ञान आलोक बिखरने के लिए कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगा.
चार सितंबर का कार्यक्रम
फिल्म, प्रदर्शनी व स्वामी जी का उद्बोधन प्रात: 7.30 से 8.45 तक चिन्मय विद्यालय में, ़फिल्म, प्रदर्शनी व स्वामी जी का उद्बोधन प्रात: 9.00 से 11.00 तक सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 3 सी, ़फिल्म, प्रदर्शनी व स्वामी जी का उद्बोधन प्रात: 11.30 से 12.30 तक श्री अय्यपा पब्लिक स्कूल में, फिल्म, प्रदर्शनी व स्वामी जी का उद्बोधन दोपहर 2.00 से 3.30 तक चिन्मय विद्यालय में व फिल्म, प्रदर्शनी व स्वामी जी का उद्बोधन शाम 4.00 से 8.00 तक श्री जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4 में.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें