सुबह के समय उन्हें मकान मालिक ने घटना की सूचना दी. दुकान खोलने पर विक्रम ने छत का एसबेस्टस हटा पाया, लेकिन दुकान की स्थिति ठीक-ठाक थी. घटना के संबंध में मकान मालिक चंदन बनर्जी ने बताया कि उन्हें सुबह पांच बजे ड्यूटी के लिए प्लांट जाना था. इस कारण वह खिड़की खोल कर सोये हुए थे. सुबह काफी देर से उनकी नींद खुली. उठने के बाद चक्कर महसूस हो रहा था.
श्री बनर्जी के अनुसार, रात के समय अपराधियों ने खिड़की से कोई नशीला पदार्थ छिड़क दिया था, जिस कारण वह सोये रह गये. घटना की भनक तक नहीं मिली. सुबह उठने पर देखा कि बगल के दुकान के एसबेस्टस के ऊपर से ईंट हटा कर दूसरी जगह पर रखे गये थे. एसबेस्टस भी हटा हुआ था. मकान मालिक ने बताया कि चोर दुकान में चोरी करना चाह रहे थे, लेकिन सफल नहीं हुए. घटना की सूचना चास थाना को दे दी गयी है.