11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसओ 50001 : 2011 प्रणाली का स्टेज-2 ऑडिट शुरू

बोकारो : बीएसएल में आइएसओ 50001 : 2011 एनर्जी मैनजमेन्ट प्रणाली लागू की जा रही है. इस प्रणाली के सर्टिफिकेशन के लिए मेसर्स टीयूवी के ऑडिटर्स ने सोमवार को संयंत्र के एनर्जी मैनेजमेंट प्रणाली के स्टेज-2 ऑडिट की शुरुआत की. स्टेज-2 ऑडिट प्रक्रिया की शुरुआत सेंटर ऑफ एक्सलेंस सभागार में आयोजित बैठक के साथ हुई. […]

बोकारो : बीएसएल में आइएसओ 50001 : 2011 एनर्जी मैनजमेन्ट प्रणाली लागू की जा रही है. इस प्रणाली के सर्टिफिकेशन के लिए मेसर्स टीयूवी के ऑडिटर्स ने सोमवार को संयंत्र के एनर्जी मैनेजमेंट प्रणाली के स्टेज-2 ऑडिट की शुरुआत की. स्टेज-2 ऑडिट प्रक्रिया की शुरुआत सेंटर ऑफ एक्सलेंस सभागार में आयोजित बैठक के साथ हुई.
महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) शंकर चौधुरी, महाप्रबंधक (सेवाएं) एसके नंदी, महाप्रबंधक (विद्युत) आर अग्रवाल, महाप्रबंधक (कोक अवन) एम पीआररेड्डी, महाप्रबंधक (सिन्टर प्लांट)एसके सिंह, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) एसके झा, महाप्रबंधक (इएमडी एवं इसीडी) आर कुशवाहा, सलाहकार (सेल) केआर मजुमदार, संबंधित विभागों के वरीय अधिकारी व बिजनेस एक्सलेंस विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मेसर्स टीयूवी की ओर से बैठक में एसके राय व विकास गुप्ता उपस्थित थे.
बैठक में सर्वप्रथम उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) एस पंडा ने सभी का स्वागत किया. ऑडिट कार्यक्रम के रूपरेखा पर जानकारी दी.
मानव संसाधन विकास केंद्र में हिंदी कार्यशाला
बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में हिंदी कार्यशाला महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास, शिक्षा व सीएसआर) बी मुखोपाध्याय की अध्यक्षता में हुई. इसमें उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) पीआर बालासुब्रहमणियन व सुधीर कुमार, वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) बी विशु समेत विभाग के अन्य वरीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित रह़े विभागीय हिंदी अधिकारी उप प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) केडी सिन्हा ने मुख्य अतिथि समेत अन्य आगंतुकों का स्वागत किया़ मुख्य अतिथि श्री मुखोपाध्याय ने राजभाषा हिंदी के उत्थान के लिए योगदान करने का आह्वान किया़
उन्होंने राजभाषा नीति के अनुसार निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए सभी को अपना संपूर्ण कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने का संदेश दिया़ राजभाषा विभाग के उप प्रबंधक डॉ संजय कुमार पांडेय ने प्रतिभागियों को राजभाषा नीति, अधिनियम एवं निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी दी़
उन्होंने कंप्यूटर पर यूनिकोड प्रणाली में काम करने की अनिवार्यता पर भी चर्चा की़ कार्यशाला में एक क्विज भी हुआ. संचालन श्री रंजन और अभय झा ने किया. विजेताओं को श्री बालासुब्रहमणियन ने पुरस्कृत किया गया़ अंत में श्री बालासुब्रहमणियन ने स्वरचित कविता पाठ व धन्यवाद ज्ञापन किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें