बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट की निगमित सामाजिक दायित्व गतिविधियों के तहत शुक्रवार को भवानीपुर में दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.
पहले दिन बीजीएच की स्त्री रोग विभाग की डॉ मृदुला यादव व डॉ गौरव प्रकाश, शिशु रोग विभाग के डॉ रवींद्र गौड़, मेडिसिन विभाग के डॉ पंकज कुमार, रिफ्रैक्शनिस्ट संजीव कुमार सिन्हा, चिकित्सा प्रशासन से डॉ पंकज कुमार तथा फार्मासिस्ट मिथिलेश कुमार की टीम ने लगभग 265 मरीजों की जांच कर चिकित्सीय सलाह दी. मरीजों को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क दवा भी दी गयी. 12 मरीजों को आगे के इलाज के लिए बीजीएच रेफर किया गया़ शिविर शनिवार को भी जारी रहेगा.