देश में 65 प्रतिशत युवा देश को आगे बढ़ा सकते हैं. चंदनकियारी में युवा फोर्स का गठन किया जायेगा. इसके लिए 12 अगस्त को चंदनकियारी में बैठक की जायेगी. युवा फोर्स समाज कल्याण करने के अलावा भ्रष्टाचारी, अवैध कारोबार में रोकथाम में मदद करेगा.
बेरोजगारी, पलायन, असहाय, शिक्षा, नारी अत्याचार से निबटने का भी काम करेगा. जिस तरह माता सीता को रावण से मुक्त कराने के लिए वानर सेना बनायी गयी थी, उसी तरह आधुनिक काल में राष्ट्र को बचाने के लिए युवा सेना बनानी होगी. मंच की अध्यक्षता त्रिलोचन झा ने की. संचालन संतोष कुमार महतो ने किया. मौके पर सत्यनाराण सिंह, विनय सिंह चौधरी, शंकर शर्मा, निमाई तिवारी, संजय झा, राजेश शर्मा, सुरेश बाउरी, जगन्नाथ बाउरी, प्रह्वाद बाउरी, दिनेश बाउरी, मंतोष कर्मकार, एसी झा, अमृत बाउरी आदि मौजूद थे.