14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा ही भविष्य के कर्णधार : भू-राजस्व मंत्री

पिंड्राजोरा: चास प्रखंड के विश्वनाथ उच्च विद्यालय मामरकुदर के प्रांगण में शहीद दिवस के अवसर पर युवा फोर्स सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री व खेल कला संस्कृति मंत्री अमर कुमर बाउरी को माला पहनाकर युवाओं ने स्वागत किया. मंत्री श्री बाउरी ने कहा : युवा ही भविष्य के कर्णधार होते हैं. देश में 65 […]

पिंड्राजोरा: चास प्रखंड के विश्वनाथ उच्च विद्यालय मामरकुदर के प्रांगण में शहीद दिवस के अवसर पर युवा फोर्स सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री व खेल कला संस्कृति मंत्री अमर कुमर बाउरी को माला पहनाकर युवाओं ने स्वागत किया. मंत्री श्री बाउरी ने कहा : युवा ही भविष्य के कर्णधार होते हैं.

देश में 65 प्रतिशत युवा देश को आगे बढ़ा सकते हैं. चंदनकियारी में युवा फोर्स का गठन किया जायेगा. इसके लिए 12 अगस्त को चंदनकियारी में बैठक की जायेगी. युवा फोर्स समाज कल्याण करने के अलावा भ्रष्टाचारी, अवैध कारोबार में रोकथाम में मदद करेगा.

बेरोजगारी, पलायन, असहाय, शिक्षा, नारी अत्याचार से निबटने का भी काम करेगा. जिस तरह माता सीता को रावण से मुक्त कराने के लिए वानर सेना बनायी गयी थी, उसी तरह आधुनिक काल में राष्ट्र को बचाने के लिए युवा सेना बनानी होगी. मंच की अध्यक्षता त्रिलोचन झा ने की. संचालन संतोष कुमार महतो ने किया. मौके पर सत्यनाराण सिंह, विनय सिंह चौधरी, शंकर शर्मा, निमाई तिवारी, संजय झा, राजेश शर्मा, सुरेश बाउरी, जगन्नाथ बाउरी, प्रह्वाद बाउरी, दिनेश बाउरी, मंतोष कर्मकार, एसी झा, अमृत बाउरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें