बोकारो: सेक्टर 12 के आदर्श कॉलोनी निवासी एक युवक को प्रेम का झांसा देकर एक महिला ने पहले पति के रहते उससे दूसरी शादी रचा ली. शादी के बाद महिला ने युवक का आर्थिक शोषण कर उसे भी पहले पति की तरह छोड़ दिया. घटना सेक्टर 12 के आदर्श को-ऑपरेटिव, हिल कॉलोनी निवासी विक्रांत प्रताप सिंह के साथ हुई है.
श्री सिंह ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए सेक्टर चार थाना व एसपी के पास भी आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद घटना की शिकायतवाद अदालत में दर्ज करायी गयी. अदालत के निर्देश पर यह मामला बुधवार को सेक्टर चार थाना में दर्ज कर लिया गया है. मामले में सेक्टर चार जी, आवास संख्या 2170 निवासी पत्नी शिवानी स्नेहा, ससुराल पक्ष के सदस्य मीना झा, ससुर कमल नारायण झा, वाणी वंदना, अभिनव आदित्य व अमित अंजन को अभियुक्त बनाया गया है.
2006 में आलोक से किया था पहला विवाह : श्री सिंह के अनुसार, शिवानी स्नेहा की पहली शादी 12 जून 2006 को देवघर निवासी आलोक कुमार पाठक के साथ हुई थी. विवाह के बाद शिवानी ने आलोक का काफी आर्थिक दोहन किया. इसके बाद आलोक के खिलाफ बोकारो में केस कर दिया. फिर श्री सिंह से पहली शादी की बात छुपा कर 12 नवंबर 2011 को शादी रचा ली. शादी के बाद शिवानी दिल्ली में विक्रांत के साथ रहने लगी. इस दौरान माता-पिता के बीमारी का झूठा बहाना बना कर शिवानी व उसके ससुराल के सदस्यों ने विक्रांत से उधार के तौर पर पांच लाख रुपया लिया. इसके बाद शिवानी 25 दिन के बच्चे को लेकर बोकारो चली आयी और उससे रिश्ता तोड़ लिया. विक्रांत ने बताया है कि अभियुक्त उसे अपने बच्चे से भी मिलने नहीं दे रहे हैं और न ही उसका पैसा वापस कर रहे हैं. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.