बोकारो: बोकारो के विधायक सह झारखंड विकास मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष समरेश सिंह ने बुधवार को कहा कि वर्ष 2014 तक छात्रों को कोयलांचल विवि का तोहफा देने संबंधी अपने वादे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खरा उतरें. उन्हें अपने इस वचन से नहीं मुकरना नहीं चाहिए. संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाने के बाद से जनता में एक उम्मीद जगी है.
इसे पूरा किया जाना चाहिए. श्री सिंह बुधवार को सेक्टर-4 स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना के साथ-साथ शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने अपने पिता स्व़ कार्तिक उरांव के नाम से कार्तिक उरांव विश्वविद्यालय खोलने का भी प्रस्ताव कैबिनेट में रखा है.
इसे लेकर वित्तीय सलाहकार समिति भी बनायी गयी है. कहीं इसे ढाल बनाकर दो-दो विश्वविद्यालयों के दबाव में कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग ठंडे बस्ते में न डाल दी जाये. कार्तिक उरांव विश्वविद्यालय को कोयलांचल विश्वविद्यालय की स्थापना में बाधक न बनने दिया जाये. श्री सिंह ने कहा : यह विश्वविद्यालय में बोकारो में नहीं, हर हाल में धनबाद में स्थापित कराया जायेगा. बोकारो के चास में तकनीकी इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जायेगा.