Advertisement
पूर्व जमादार पर यौन शोषण का मामला दर्ज
बोकारो : चास मु. थाना क्षेत्र के पूर्व जमादार मनोहर पासवान ने स्थानीय थाना क्षेत्र की एक 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर तीन माह तक उसका यौन शोषण किया. स्थानीय थाना में महिला की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी, तो युवती ने कोर्ट में सीपी केस दर्ज कराया है. शनिवार को इसकी […]
बोकारो : चास मु. थाना क्षेत्र के पूर्व जमादार मनोहर पासवान ने स्थानीय थाना क्षेत्र की एक 25 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर तीन माह तक उसका यौन शोषण किया. स्थानीय थाना में महिला की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी, तो युवती ने कोर्ट में सीपी केस दर्ज कराया है.
शनिवार को इसकी प्राथमिकी चास मु. थाना में दर्ज कर ली गयी है. गौरतलब है कि इससे पूर्व भी मनोहर पासवान पर चास मु. थाना क्षेत्र के ग्राम हरलागोड़ा निवासी एक महिला ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. मालूम हो कि इन मामलों को लेकर शुक्रवार को जिला योजना समिति की बैठक में राज्य मंत्री लुईस मरांडी ने मनोहर पासवान पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था.
क्या है मामला : युवती के अनुसार : मनोहर पासवान स्वजातीय होने के कारण उसके घर आता-जाता था. युवती के पिता की मौत हो चुकी है.
घर में वह अपनी माता के साथ रहती है. युवती की माता से मनोहर ने कहा : वह उसकी पुत्री से शादी कर लेगा. इसके बाद वह प्रतिदिन शाम को युवती के घर आने लगा. तीन माह तक मनोहर लगातार शादी करने का झांसा देकर युवती से यौन संबंध स्थापित करता रहा. रात के समय मनोहर की जब ड्यूटी रहती थी, तो वह दिन में युवती के घर आकर यौन शोषण करता था.
युवती ने जब शादी करने का दबाव डाला तो, वह युवती व उसकी माता को जान से मार देने की धमकी देने लगा. गत चार व छह अप्रैल को भी मनोहर ने फोन कर गाली-गलौज व जान से मार देने की भी धमकी दी.
पहले भी लग चुका है दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
पूर्व में ग्राम हरलागोड़ा निवासी एक महिला ने भी मनोहर पासवान के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए सीपी केस न्यायालय में दर्ज कराया है. महिला ने बताया है कि उसने चास मु. थाना में अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. उक्त मामले का अनुसंधानकर्ता पदाधिकारी मनोहर पासवान को बनाया गया था.
जमादार केस में अभियुक्तों के खिलाफ चार्ज शीट प्रस्तुत करने की बात कह महिला के घर पहुंच कर उससे दुष्कर्म करने का प्रयास किया. कई बार रात के समय जमादार महिला के घर गया और दुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के विरोध करने पर अभियुक्तों के पक्ष में केस करने का धमकी दी. उक्त जमादार की शिकायत लगभग एक माह पूर्व एसपी को मिली थी. एसपी ने जमादार को एक माह पूर्व ही लाइन हाजिर कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement