बोकारो: झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को सेक्टर वन स्थित सर्किट हाउस में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालू सोरेन ने की. इस दौरान झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा का गठन किया गया.
इसमें अध्यक्ष मो अबुल कलाम अंसारी, सचिव मो शहीद अंसारी, कोषाध्यक्ष मो फिरोज अंसारी बनाये गये. कसमार प्रखंड के सचिव सिकंदर कपरदार द्वारा दिये गये इस्तीफा को स्वीकार किया गया. बैठक कर सचिव पद के मनोनयन की जिम्मेदारी कसमार प्रखंड अध्यक्ष बैधनाथ महतो व कोषाध्यक्ष को दी गयी और 15 से 20 दिनों के अंदर सचिव मनोनीत कर जिला समिति को सूचित करने की बात कही गयी. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सोरेन ने कहा कि नावाडीह प्रखंड समिति व चंद्रपुरा प्रखंड समिति का चुनाव 15 नवंबर से होगा. उपस्थित प्रखंड अध्यक्षों को 30 नवंबर तक बूथ कमेटी का गठन कर जिला कमेटी को सुपुर्द करने को कहा.
बेनीलाल महतो, संजय केजरीवाल, हरिलाल हांसदा, बीके चौधरी, मंटू यादव, अबुल कलाम अंसारी, सुदर्शन यादव, अमीर लाल, उपेंद्र हेंब्रम, जितेंद्र यादव, शंभु गुप्ता, रणधीर कुमार, दयानंद सोरेन, रोहन करयाली, हसन इमाम, मो फारूख आदि उपस्थित थे.