इसका सही लाभ तभी मिलेगा, जब प्रचार-प्रसार पूरे जिले में व्यापक रूप से किया जाय. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए योजना को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. इस योजना के तहत घरेलू वायरिंग, इलेक्ट्रिशियन, एसी, रेफ्रिजरेटर की मरम्मत, प्लम्बरिंग, मोबाइल मरम्मत आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन व नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. अशोक कुमार, लाल दास, संजय कुमार, रमेश कुमार, विजय कुमार, स्मृति किरण आदि मौजूद थे.
Advertisement
सक्षम बनायेगी कौशल विकास योजना
बोकारो: सेक्टर दो स्थित कला केंद्र के सभागार में विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का आयोजन बुधवार को किया गया. उपायुक्त मनोज कुमार, डीडीसी अरविंद कुमार, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक गोपाल चंद्र ओझा, डीपीआरओ रवि कुमार, डीपीओ बीपीएन सिंह, जिप अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. […]
बोकारो: सेक्टर दो स्थित कला केंद्र के सभागार में विश्व युवा कौशल दिवस पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का आयोजन बुधवार को किया गया. उपायुक्त मनोज कुमार, डीडीसी अरविंद कुमार, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक गोपाल चंद्र ओझा, डीपीआरओ रवि कुमार, डीपीओ बीपीएन सिंह, जिप अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. उपायुक्त ने कहा : युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने वाली यह योजना युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी है.
सीएमसीइ कॉलेज में वर्ल्ड यूथ स्कील डे : चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज प्रांगण में बुधवार को वर्ल्ड यूथ स्कील डे के मौके पर स्किल क्विज व मेक इन इंडिया पर चर्चा की गयी. विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कोलाज बनाने की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. कॉलेज निदेशक डॉ केएसएस राकेश ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व स्कील ट्रेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला. बताया कि सीएमसीइ को भारत सरकार के नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्र म के लिए बोकारो में छह रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम असिस्टेंट स्टोरकीपर, स्टोर अटेंडेंट, स्पोकन इंगलिश, कंप्यूटर अकाउंटेंट विथ टैली, ऑफिस को-ऑर्डिनेटर व ऑप्टोमेट्री के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है. पढ़ाई की गुणवत्ता को हर हाल में उच्च स्तरीय बनाए रखेंगे. विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने का भी प्रयास करेंगे. मौके पर सहायक निदेशक अनुभा श्रीवास्तव, एकेडमिक हेड शिल्पी पराशर, समन्वयक रिया, प्रतिभा, सावन, उषा, अंजन सेन, सुशांत कुमार, अरविंद कुमार, रोहन राज, प्रीति मिश्र, ऐरावत कुमार आदि मौजूद थे.
जन शिक्षण संस्थान ने मनाया युवा कौशल दिवस : जन शिक्षक संस्था बोकारो की ओर से चास कार्यालय में बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी रूपेश कुमार अंबष्ठ ने प्रशिक्षुओं के बीच कौशल विकास की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. कहा : आज के युग में जो युवा हुनर से लैस हैं, उन्हीं युवा की पहचान भी है. मौके प सुमित कुमार, प्रशिक्षक प्रदीप चटर्जी, कविता कुंडू, इंदु देवी, दुर्गा उपाध्याय आदि उपस्थित थे.
आशा आइटीआइ में मना विश्व युवा कौशल दिवस
आशा आइटीआइ सोलागीडीह चास में बुधवार को विश्व युवा दिवस समारोह का आयेाजन किया गया. इस अवसर पर आइटीआइ के विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण को सुनाया गया. निदेशक आशा उपाध्याय ने कहा : भारत युवाओं का देश है. सभी युवाओं को नियोजन नहीं दिया जा सकता है, लेकिन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया गया है. मौके पर एमडी अमरदेव उपाध्याय, प्राचार्य शशि रंजन राय, प्रमोद सिंह, परवीन कुमार, चंदन कुमार, चंद्रकांत, विवेक कुमार मिश्र, एचके मिश्र, बीएल पाल आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement