बोकारो: सेक्टर पांच के पीएंडटी कॉलोनी निवासी अनंत लाल सोरेन के पुत्र लेखू सोरेन (16 वर्ष) के अपहरण के मामले में स्थानीय न्यायालय ने संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षक समेत छह अभियुक्तों के खिलाफ संज्ञान लिया है.
न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में इस मामले की सुनवाई सीपी केस संख्या 25/13 के तहत चल रही है.
दंडाधिकारी ने संत जेवियर्स स्कूल के तत्कालीन प्रिंसिपल फ्रांसिस कोरियन, वाइस प्रिंसिपल अगस्तीन तिग्गा, छात्र लेखू सोरेन की क्लास टीचर मधुश्री बनर्जी, स्कूल टीचर सह छात्र के ट्यूटर विजान मजूमदार, छात्र के साथ पढ़ने वाली छात्र के पिता सुरेश कुमार पंचभाई व सुरेश की पत्नी नीता पंचभाई के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया है.