बोकारो: बोकारो पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसपी द्वारा गठित टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने अमरेंद्र तिवारी गिरोह के तीन शूटरों को आधुनिक आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है.
शूटरों में चास के कृष्णापुरी, पंजाबी मुहल्ला निवासी अशोक कुमार सिंह, सेक्टर चार एफ खटाल निवासी दिलीप कुमार यादव व सेक्टर-नौ सी, स्ट्रीट संख्या 21, आवास संख्या 513 निवासी मनोज राय शामिल हैं. शूटरों के पास से पुलिस ने नौ एमएम के तीन पिस्तौल, 14 गोली, तीन मोबाइल फोन, एक स्कॉरपियो (जेएच09एस-1003) वाहन व एक बाइक जब्त किया है. सरगना को गत एक सितंबर को ही रामगढ़ पुलिस की गिरफ्त में आ गया.
बड़े नेटवर्क का खुलासा : इस गिरफ्तारी से बोकारो पुलिस ने रंगदारी के बड़े नेटवर्क का परदाफाश किया है. एसपी कुलदीप द्विवेदी ने पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस सम्मेलन बताया कि तीनों कुख्यात अपराधी अमरेंद्र तिवारी गिरोह के शूटर हैं. रेलवे ठेका में गुंडा टैक्स वसूली के लिये किसी ठेकेदार की हत्या कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीनों स्कॉरपियो (जेएच09एस-1003) पर सवार होकर शहर में घूम रहे थे.
एसपी को मिली सूचना के आधार पर तीनों को कुमार मंगलम स्टेडियम के पास गिरफ्तार किया गया. इन पर हत्या के चार, रंगदारी मांगने के एक व आर्म्स एक्ट के पांच मामले नगर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं.