Advertisement
नहीं रहे बिल्डर केके सिंह, कॉलोनी में शोक
चीरा चास में बनायी थी केके सिंह कॉलोनी बोकारो : चीरा चास स्थित केके सिंह कॉलोनी के निर्माता केके सिंह (कृष्णकांत सिंह) नहीं रहे. गुरुवार को दोपहर अपोलो रांची में उन्होंने अंतिम सांस ली. मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चास स्थित नीलम नर्सिग होम में भरती कराया गया. यहां से गंभीर हालत […]
चीरा चास में बनायी थी केके सिंह कॉलोनी
बोकारो : चीरा चास स्थित केके सिंह कॉलोनी के निर्माता केके सिंह (कृष्णकांत सिंह) नहीं रहे. गुरुवार को दोपहर अपोलो रांची में उन्होंने अंतिम सांस ली. मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें चास स्थित नीलम नर्सिग होम में भरती कराया गया. यहां से गंभीर हालत में अपोलो रांची रेफर कर दिया गया.
बुधवार से उनका इलाज अपोलो रांची में चल रहा था. उनके निधन से केके सिंह कॉलोनी सहित चास-बोकारो के लोग व बिल्डर समाज मर्माहत है. आइडीए के पूर्व सचिव डॉ निकेत चौधरी, चीरा चास स्थित सीएमसीइ कॉलेज के निदेशक डॉ केएसएस राकेश ने कहा : स्व सिंह की कमी हमेशा खलेगी. वह कॉलोनी के मालिक के साथ-साथ अभिभावक की भूमिका में भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement