जैनामोड: जरीडीह थानांतर्गत बारू पंचायत के कल्याणपुर गांव के बनघर टोला निवासी खाड़ू रजवार (पिता स्व सुकर रजवार) की हत्या गुरुवार की रात कर दी गयी हत्या के विरोध में घंटों सड़क जाम रहा. भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ता आहत परिजन समेत स्थानीय ग्रामीण घंटों सड़क जमे रहे. अपराधी ने हत्या के बाद शव को पीसीसी पथ के किनारे फेंक दिया.
जरीडीह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के कल्याणपुर गांव के बनघर टोला निवासी खाड़ू रजवार की बृहस्पतिवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी़ हत्या को लेकर मृतक पुत्र नरेश रजवार ने गांव के ही धांधरा रजवार (पिता स्व झगरू रजवार) को संदेह के आधार पर अभियुक्त बनाया है. उक्तने पूर्व में जान से मारने की धमकी भी दी थी.
जरीडीह पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पहुंच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद शाम पांच बजे जाम खत्म हुआ. जाम में भाकपा माले के अभिविलास भगत, खेलू महतो, अनु देवी, उमाशंकर सिंह, सुरेश रजवार, हीरालाल, अवध रजवार, जगदंब, सपना देवी, कुंडली देवी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.