18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की हत्या के विरोध में सड़क जाम

जैनामोड: जरीडीह थानांतर्गत बारू पंचायत के कल्याणपुर गांव के बनघर टोला निवासी खाड़ू रजवार (पिता स्व सुकर रजवार) की हत्या गुरुवार की रात कर दी गयी हत्या के विरोध में घंटों सड़क जाम रहा. भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ता आहत परिजन समेत स्थानीय ग्रामीण घंटों सड़क जमे रहे. अपराधी ने हत्या के बाद शव को […]

जैनामोड: जरीडीह थानांतर्गत बारू पंचायत के कल्याणपुर गांव के बनघर टोला निवासी खाड़ू रजवार (पिता स्व सुकर रजवार) की हत्या गुरुवार की रात कर दी गयी हत्या के विरोध में घंटों सड़क जाम रहा. भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ता आहत परिजन समेत स्थानीय ग्रामीण घंटों सड़क जमे रहे. अपराधी ने हत्या के बाद शव को पीसीसी पथ के किनारे फेंक दिया.

जरीडीह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के कल्याणपुर गांव के बनघर टोला निवासी खाड़ू रजवार की बृहस्पतिवार की रात गला दबाकर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी़ हत्या को लेकर मृतक पुत्र नरेश रजवार ने गांव के ही धांधरा रजवार (पिता स्व झगरू रजवार) को संदेह के आधार पर अभियुक्त बनाया है. उक्तने पूर्व में जान से मारने की धमकी भी दी थी.

जरीडीह पुलिस निरीक्षक विनय कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह दलबल के साथ जाम स्थल पहुंच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद शाम पांच बजे जाम खत्म हुआ. जाम में भाकपा माले के अभिविलास भगत, खेलू महतो, अनु देवी, उमाशंकर सिंह, सुरेश रजवार, हीरालाल, अवध रजवार, जगदंब, सपना देवी, कुंडली देवी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें