बोकारो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आम नागरिकों की विशेष सुरक्षा के मद्देनजर बहुत जल्द इ-राहत राज्य आपात कालीन सेवा शुरू करने वाले हैं. यह योजना राज्य के आइटी विभाग द्वारा लायी गयी है. योजना को चालू करने से पूर्व राज्य के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी आलोक में शुक्रवार को नगर के सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में रांची के प्रशिक्षक नीरज वर्मा व शौकत साहा ने बोकारो व धनबाद के पुलिस अधिकारियों को वर्कशॉप में इस सेवा के संबंध में जानकारी दी.
एसएमएस के जरिये अधिकारियों को किया जायेगा एलर्ट : इमरजेंसी कॉल मिलते ही पीड़ित व्यक्ति की शिकायत इ-राहत में दर्ज कर ली जायेगी. दर्ज शिकायत का इ-राहत नंबर और उसका पूरा ब्योरा तैयार कर एसएमएस के जरिये त्वरित कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम, संबंधित थानेदार, फायर सेवा व अन्य विभाग से संबंधित अधिकारियों को भेजा जायेगा.
एसएमएस मिलते ही संबंधित अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर फिर से 1967 डायल कर या एसएमएस भेज कर घटना की सच्चई व त्वरित कार्रवाई से अवगत करायेंगे. इ-राहत पर सूचना देने से एक साथ संबंधित थाना की पुलिस, अग्निशमन सेवा, एंबेलुस सेवा व अन्य सेवा सक्रिय हो जायेगी. पीड़ित व्यक्ति को तुरंत लाभ मिलेगा. प्रशिक्षक ने यह भी बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत जल्द इस सेवा की शुरुआत करने वाले हैं. इससे पहले राज्य के सभी थाना के पुलिस अधिकारियों को इ-राहत के संबंध में वर्कशॉप में प्रशिक्षित किया जायेगा.