बोकारो: शुक्रवार को आयकर विभाग रांची की टीम ने चास मेन रोड स्थित राज श्री कपड़े की दुकान में छापेमारी की गयी. दुकान के मालिक का नाम जगदीश केजरीवाल है.
आयकर विभाग ने सेक्शन-132 के तहत यह कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक जांच की शुरुआत में दो लाख 24 हजार रुपये नकद व खरीद फरोख्त संबंधी कागजात बरामद किये हैं.
खबर लिखे जाने तक इसकी जांच जारी है. अतिरिक्त आयकर निदेशक संदीप राज की टीम ने दिन के 12 बजे से छापेमारी शुरू की जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी. अधिकारियों के अनुसार राज्य के 24 स्थानों पर शुक्रवार को छापेमारी की गयी है. अभियान के जारी रहने की उम्मीद है.