बोकारोः स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की भिलाई यूनिट ने ओपन रिक्रूटमेंट के लिए जॉब्स का पिटारा खोल दिया है. भिलाई स्टील प्लांट में ऑपरेटर कम टेक्नीशियन ट्रेनी (ओसीटी) के 330 पदों पर खुली भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रि या पांच अक्तूबर से शुरू होगी. साल में यह दूसरा मौका है, जब बड़े पैमाने पर भिलाई स्टील प्लांट में खुली भर्ती हो रही है.
दिसंबर में भर्ती के एक और दौर के लिए भी तैयारी शुरू हो गयी है. भिलाई स्टील प्लांट विस्तारीकरण के दौर में है. कारखाना 50 लाख टन सालाना हॉट मेटल उत्पादन से सीधे 70 लाख टन उत्पादन क्षमता की ओर बढ़ रहा है. दो साल में बीएसपी का आधुनिकीकरण पूरा होना है. इसे देखते हुए दूसरी बार खुली भर्ती निकली है. इसके पहले बीएसपी ने फरवरी में एस-1 और एस-3 ग्रेड पर अटेंडेंट कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) और ऑपरेटर कम टेक्नीशियन (ट्रेनी) के 934 पदों पर भर्ती शुरू की थी. इसकी लिखित परीक्षा व इंटरव्यू हो चुका है.