13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजन 2022 के सेमिनार में शामिल हुए डीइओ

बोकारोः एनसीइआरटी दिल्ली में विजन 2022 पर 23 से 27 सितंबर तक सेमिनार हुआ. देश से मात्र 28 शिक्षा पदाधिकारियों को बुलाया गया. सेमिनार में झारखंड से बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव लोचन को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. श्री लोचन ने गुरुवार को बताया : उनके बेहतर कार्य को देखते हुए एनसीइआरटी नें […]

बोकारोः एनसीइआरटी दिल्ली में विजन 2022 पर 23 से 27 सितंबर तक सेमिनार हुआ. देश से मात्र 28 शिक्षा पदाधिकारियों को बुलाया गया. सेमिनार में झारखंड से बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव लोचन को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. श्री लोचन ने गुरुवार को बताया : उनके बेहतर कार्य को देखते हुए एनसीइआरटी नें उन्हें यह मौका दिया.

क्या है विजन 2022 : एनसीइआरटी के अनुसार भारत में 2022 तक लगभग एक अरब लोग काम करने योग्य होंगे. इनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होगी. उस वक्त महत्वपूर्ण यह होगा, कि जो तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा के जानकार होंगे, उन्हें ही देश व विदेश में रोजगार मिल पायेगा. इसलिए सरकार एनसीइआरटी के साथ मिलकर, विजन 2022 के तहत देश के तमाम युवाओं को तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा देने की योजना बना रही है. विजन 2022 के मुताबिक 90 फीसदी विद्यार्थी 10+2 के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते. इसलिए विजन 2022 में 10+2 तक ही विद्यार्थियों को तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा से परिपूर्ण करने की योजना है.

धरना जारी

बोकारोः झारखंड प्रहरी के संचालक सह समाजसेवी दीपक वर्मा का उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा. श्री वर्मा ने कहा : जल-जंगल व जमीन की रक्षा करना हर नागरिक का फर्ज है. इस दिशा में जब तक पहल नहीं हो जाता वे अनशन खत्म नहीं करेंगे. मौके पर लक्ष्मी नारायण यादव, शिव शंकर राय, प्रदीप, संजय सोनी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें