27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सादगी व ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे शास्त्री

बोकारो: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को बोकारो में समारोहपूर्वक मनायी गयी. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शास्त्री चौक सेक्टर-6 (दूरदर्शन केंद्र के निकट) शास्त्री जी की प्रतिमा के निकट हुआ. आयोजन लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति बोकारो की ओर से किया गया. बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र मुख्य अतिथि […]

बोकारो: भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को बोकारो में समारोहपूर्वक मनायी गयी. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन शास्त्री चौक सेक्टर-6 (दूरदर्शन केंद्र के निकट) शास्त्री जी की प्रतिमा के निकट हुआ. आयोजन लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति बोकारो की ओर से किया गया.

बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र मुख्य अतिथि व प्लांट के लगभग आधा दर्जन अधिशासी निदेशक बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विभिन्न सामाजिक व श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि, चित्रगुप्त महापरिवार व उसकी महिला समिति के सदस्यों ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. समारोह में शामिल होने के लिए डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह भी पहुंचे. जयशंकर जयपुरियार ने समारोह की अध्यक्षता की.

संचालन अरुण कुमार सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन मीरा सिन्हा ने किया.समिति के अध्यक्ष बीबीएल श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शास्त्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. आयोजन को सफल बनाने में एनके प्रसाद, अनल कुमार, आरआर वर्मा, केएन प्रसाद, भैया प्रीतम, विनोद कुमार सिन्हा, दिवाकर शरण, बी आनंद, डॉ. एके वर्मा, पंकज सिन्हा, पीके सिन्हा, मुरारी प्रसाद, विमल सहाय, संजय सिन्हा, जय शंकर प्रसाद, ललेश कुमार सिन्हा, महिला समिति की देब्यानी प्रसाद, ज्योति वर्मा, सीमा सिन्हा, जया सिन्हा, गायत्री सहाय, मीरा सिन्हा, प्रेमा सिन्हा, छवि वर्मा, रानी प्रसाद, ममता श्रीवास्तव, कस्तूरी सिन्हा, पूनम सिन्हा ने सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें