29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत को जानो 2013 कार्यक्रम

बोकारो: भारत विकास परिषद् बोकारो उत्तरी शाखा की ओर से रविवार को सेक्टर पांच स्थित आशा लता विकलांग केंद्र के हेलेन सभागार में ‘भारत को जानो 2013’ कार्यक्रम हुआ. संचालन राकेश रंजन ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. स्वागत भाषण शाखा के अध्यक्ष […]

बोकारो: भारत विकास परिषद् बोकारो उत्तरी शाखा की ओर से रविवार को सेक्टर पांच स्थित आशा लता विकलांग केंद्र के हेलेन सभागार में ‘भारत को जानो 2013’ कार्यक्रम हुआ. संचालन राकेश रंजन ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.

स्वागत भाषण शाखा के अध्यक्ष एके त्रिपाठी ने किया. वरिष्ठ सदस्य श्याम मोहन ने भारत विकास परिषद् का परिचय दिया तथा प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि चिन्मय मिशन बोकारो की ब्रह्नाचारिणी सुचेता चैतन्य के उद्बोधन के उपरांत भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता शुरू हुई.

ब्रह्नाचारिणी जी ने सभी उपस्थित बच्चों को विशेष रूप से आह्वान करते हुए कहा : भारत को जानो तथा इस जैसी अन्य प्रतियोगिता में भाग लेकर भारतीय संस्कृति, संस्कार और गौरवशाली इतिहास के बारे में ज्ञान प्राप्त कर भारत वासी होने में गौरव अनुभव करें. प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान अयप्पा पब्लिक स्कूल की टीम, द्वितीय स्थान पर क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की टीम व तृतीय स्थान पर बोकारो इस्पात स्कूल आठ बी की टीम रही.

कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान अयप्पा पब्लिक स्कूल की टीम, द्वितीय स्थान क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की टीम व तृतीय स्थान बोकारो इस्पात विद्यालय सेक्टर नौ की टीम रही. धन्यवाद ज्ञापन मृदुला , साधना शर्मा व क्विज प्रतियोगिता का संचालन चंद्रीमा रे व पीएन रे ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें