वह रविवार को चास स्थित नेहाल मोड़ में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि चास की सभी बुनियादी समस्याओं को दूर किया जायेगा. सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान होगा. इसके लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.
चास को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाने के लिए भी पहल की जायेगी. जरूरत पड़ी तो नगर निगम के प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री से भी इस मामले में मिलेंगे. स्लम बहुल व विस्थापित पुनर्वास क्षेत्रों में निगम की ओर से जोर-शोर से विकास कार्य किया जायेगा. मौके पर पार्षद किशुन गोप, सुमन राय, सुनील महतो, गिरीशचंद्र गोप, वनमाली गोप, विनोद महतो, अयूब खां, मुकुंद मुरारी, गंगाधर, पन्नालाल, जेठूलाल, रामाश्रय प्रसाद मौजूद थे.