चास: चास नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक मंगलवार को निगम कार्यालय में हुई. इसमें एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से क्षेत्र में पीसीसी पथ का निर्माण कराने निर्णय लिया गया. इसके लिए सभी पार्षदों को शीघ्र अनुशंसा करने का निर्देश दिया गया है. बैठक महापौर भोलू पासवान की अध्यक्षता में हुई.
बैठक के दौरान सफाई अभियान चलाने पर जोर दिया गया. साथ ही सभी वार्ड को दो दो अतिरिक्त सफाई कर्मी देने का निर्णय लिया गया. पांच वार्ड क्षेत्र को मिला कर एक जोन कमेटी बनाने पर सहमति बनी, इसी आधार पर स्थायी समिति बनाने का भी फैसला लिया गया. सभी पार्षदों को शीघ्र वार्ड कमेटी गठित कर सूची कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर मौजूद बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा : निगम को हर संभव मदद दी जायेगी. जरूरत पड़ी तो यहां की समस्या को दूर करने के लिए राज्य सरकार से भी मदद ली जायेगी.
प्रस्ताव समय पर लागू हो : मेयर श्री पासवान ने कहा कि बोर्ड बैठक के प्रस्ताव को हर हाल में समय पर लागू करना होगा. ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार को लिखा जायेगा.
निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत : चास नगर निगम की ओर से महापौर, उप महापौर, पार्षदों को प्रथम बैठक में भाग लेने के लिए स्वागत किया गया. वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मियों ने गुलदस्ता देकर मेयर का स्वागत किया.
ये थे मौजूद : उप महापौर अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, पार्षद नरेश कुमार, नमिता देवी, कौशल राय, जय प्रकाश तापडिया, सुरभी देवी, सुनिता देवी, जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार, कुपोषण सेंटर चास के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकास कुमार सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.
बैठक में लिये गये निर्णय
सभी वार्ड क्षेत्र में एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी.अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार ने बताया कि दो करोड की लागत से मुख्य पथों पर एलक्ष्डी लाइट लगाने का काम चल रहा है.
सभी वार्ड क्षेत्र में जजर्र बिजली तार व पोल बदला जायेगा.
30 जून से विशेष सफाई अभियान वार्ड नंबर आठ से शुरू होगा, इसके लिए एक जीसीबी, तीन ट्रैक्टर, चार वार्ड पर एक छोटा हाथी टेंपो खरीदा जायेगा. हर दिन तीन वार्ड में मलेरिया का दवा छिड़काव होगा.
संवेदकों को 15 दिनों के अंदर दोनों जल मीनार से जलापूर्ति चालू करने, छूटे वार्डो में पाइप लाइन विस्तार का शीघ्र डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया गया. मेयर ने कहा कि अगले सप्ताह से निगम कार्यालय से फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा.