बोकारो: झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की बैठक सेक्टर नौ स्थित कार्यालय में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता यूनियन महामंत्री डीसी गोहाई ने की. सर्वसम्मति से 30 सितंबर को बीएसएल के प्रमुख विभागों में व बीपीएससीएल के ठेका मजदूरों के बोनस की मांगों को लेकर रैली-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर महामंत्री श्री गोहाई ने कहा : 20 सितंबर को बीएसएल व बीपीएससीएल प्रबंधन को यूनियन की ओर से पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया था. दुर्गा पूजा के अवसर पर ठेका मजदूरों के लिए 20 प्रतिशत बोनस की मांग की गयी थी.
मौके पर अध्यक्ष हीरा लाल रजवार, उपाध्यक्ष राम जन्म रजक, पीएन पांडेय, मनीष कुमार, संयुक्त महामंत्री शांति भरत, सचिव कमरूल हसन, सुनील महंती, महेंद्र रविदास, विक्रम मांझी, सहायक सचिव राजन महतो, आरसी प्रसाद, कोषाध्यक्ष लखन चौधरी, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.