बोकारो/तलगड़िया: दूसरे दिन भी असंगठित मजदूर मोरचा के बैनर तले मासस विधायक की अगुआई में इलेक्ट्रो स्टील की आर्थिक नाकेबंदी जारी रही. भारी संख्या में विधायक के समर्थन में रैयत धरना स्थल पर देर रात तक जमे रहे. सुबह करीब 10 बजे रैयतों ने पैदल जुलूस की शक्ल में इलेक्ट्रो स्टील के आस-पास के गांवों का चक्कर काटते हुए धरना स्थल पर पहुंचे. रैयतों के जोश में उस समय अचानक उबाल आ गया, जब करीब एक बजे उनके जुलूस का साथ देने के लिए जाने-माने मजदूर नेता एके राय आ गये. खराब सेहत के कारण वो पैदल तो रैयतों के साथ नहीं चल पाये. वाहन से ही जुलूस के साथ चलते रहे. नारेबाजी के साथ सभी धरना स्थल पहुंचे.
मांग पूरी हो, फिर खत्म होगा आंदोलन : अरूप
देर रात तक काफी मान-मनौव्ल के बाद कंपनी के प्रबंधक और निरसा विधायक अरूप चटर्जी बात करने को तैयार हुए. खबर लिखे जाने तक कंपनी के कार्यकारी निदेशक (प्रभार) आरएस सिंह, चास एसडीएम डॉ. संजय सिंह और निरसा विधायक अरूप चटर्जी कंपनी के कॉन्फ्रेंस हॉल में बात-चीत कर रहे थे. वार्ता शुरू होने से पहले श्री चटर्जी ने प्रभात खबर को बताया कि वार्ता सकारात्मक होने से मतलब नहीं है. आंदोलन तभी खत्म होगा जब हमारी मांग पूरी होगी.
दोनों मिलकर बीच का रास्ता निकालें : डीसी
वहीं इस मामले पर बोकारो डीसी ने कहा कि बेवजह प्रशासन और पुलिस को ज्यादा परेशान न किया जाये. लॉ एंड ऑर्डर के लिए एसडीएम समेत पुलिस की तैनाती वहां है. जिससे दूसरे काम पर असर पड़ रहा है. मैंने कंपनी और विधायक जी दोनों से बात की है. हर पल की खबर ले रहा हूं. बीच का रास्ता निकालना ही सही होगा.