बोकारो: रणविजय स्मारक महाविद्यालय सेक्टर बारह बोकारो परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस व विदाई समारोह हुआ.
अध्यक्षता प्राचार्य डॉ परमानंद सिंह ने की. मौके पर विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारिका नाथ सिंह ने कहा : राष्ट्रीय सेवा योजना से जड़ने वाले छात्र समाज व राष्ट्र को बेहतर नेतृत्व दे सकते है.
ऐसे भी इस योजना से जुड़े छात्रों को अशिक्षा, कुपोषण, अज्ञानता आदि से मुक्ति दिलाने का संदेश दिया जाता है. मौके पर सीनियर छात्रों को आयोजित समारोह में विदाई दी गयी. प्रो कमला कांत शर्मा, प्रो रामानुज प्रसाद, प्रो श्री प्रसाद सहित कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे.