दक्षिण भारतीय अभिनेता पृथ्वीराज के साथ अभिनेता ऋषि कपूर आने वाली फिल्म औरंगजेब में नजर आने वाले हैं. ऋषि ने बताया कि पृथ्वीराज उनके दादा का भी नाम है, इसलिए एक नाम होने से ऋषि को परेशानी होती थी.
पहले दो दिन ऋषि को परेशानी हुई पर जैसे जैसे फिल्म बनती चली गई सब ठीक हो गया.यशराज प्रोडक्शन की आने वाली फिल्म औरंगजेब में अर्जुन कपूर के साथ साशा आगा नजर आने वाली हैं. फिल्म में ऋषि कपूर और पृथ्वीराज भी नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन अतुल सब्बरवाल ने किया है.