बोकारो: धनबाद के थाना धनसार, गुरुनानक कॉलेज के पास रहने वाली विवाहिता सवर्णी दास ने अपने पति रंजीत दास समेत ससुराल पक्ष के 19 अभियुक्तों को नामजद करते हुए रुपये की मांग कर मारपीट करने व पति पर 13 वर्षीय बालिका से दूसरा विवाह रचाने का आरोप लगाया है.
मामले में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम चाकुलिया टोला मधुटांड़ निवासी पति रंजीत दास, ससुराल पक्ष के सदस्य संजय दास, पंकज दास, शंभु दास, पंचाइन दास समेत 19 लोगों को अभियुक्त बनाया है. 20 अप्रैल 2006 को सवर्णी का विवाह रंजीत दास के साथ हुआ था.
विवाह के बाद जब पुत्री हुई. एक लाख रुपये की मांग कर मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. पति ने धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र के प्रधान खुंटा (फूलवार) निवासी मोती लाल दास की 13 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी से शादी कर ली. पति के दूसरी शादी करने से पूर्व विवाहिता ने अपने पति के शादी शुदा होने की जानकारी बालिका के पिता को दी थी.