बोकारो : वर्ष 2012-13 के लिये सीआइआइ–एक्जिम बैंक बिजनेस एक्सलेन्स अवार्ड के लिए बोकारो स्टील की प्रविष्टि के मूल्यांकन के लिए छह सदस्यों के मूल्यांकन दल रविवार की शाम बोकारो पहुंचा.
मूल्यांकन दल में इस वर्ष संजय मल्होत्र, गोविकर एवी, डी गुना सकर, आर एल पटवर्धन, उदय एम अराध्य व वी माधव राव शामिल हैं. मूल्यांकन दल का बोकारो दौरा 30 सितंबर को संपन्न होगा. इस दौरान मूल्यांकन दल के सदस्य बीएसएल प्लांट सहित शहर की गतिविधियों का जायजा लेंगे.
मूल्यांकन दल के दौरे की शुरुआत 23 सितंबर को बोकारो निवास में बीएसएल पर एक प्रस्तुतीकरण के साथ होगी. दौरे के दौरान मूल्यांकन दल के सदस्य विभिन्न मानदंडों के आकलन के क्रम में संयंत्र के वरीय अधिकारी, कर्मचारीगण, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि, ठेका श्रमिक व महिला समिति के सदस्यों के साथ मिलने के अलावा बीजीएच, सीएसआर गतिविधियां आदि का भी जायजा लेंग़े मूल्यांकन दल के दौरे को लेकर शहर में रंग–रोगन व साफ–सफाई का अभियान जोर–शोर से चल रहा है.