बोकारो: बीएसएल में स्थापित आइएसओ 9001 : 2008 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली, आइएसओ 14001:2004 पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली, बीएस ओहसास 18001 : 2007 व्यावसायिक स्वास्थ्य, सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली व एसए 8000 : 2010 सामाजिक दायित्व प्रणाली के अनुपालन की समीक्षा के लिए गुरुवार को बैठक हुई.
अध्यक्षता बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र ने की. बैठक में उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) एस पंडा ने पिछले बैठक के निर्णय के अनुपालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी.
इस पर श्री मैत्र व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की बैठक में उमेश कुमार, डॉ एन महापात्र, आरके राठी, आरके सारडा, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष आदि मौजूद थे.