बोकारो: उकरीद में कई सालों से लटके मसजिद निर्माण के मामले को लेकर सरकार के स्तर पर फिर से हरकत हुई है. अल्पसंख्यक आयोग के अधिकारियों ने बोकारो समाहरणालय के एनआइसी कक्ष में डीसी अरवा राजकमल और संबंधित अधिकारी व सदस्यों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
डीसी को एक महीने के अंदर मामले की पूरी तह तक जांच कर रिपोर्ट आयोग को सौंपने को कहा गया है. कहा कि सारे पक्षों के साथ बैठक कर पूरे मामले को समङों.
अगर उकरीद के पास और पुलिस लाइन से सटी हुई पहले वाली जगह पर मसजिद बनाने में कोई विवाद नहीं नजर आये तो वहीं निर्माण कराया जाये. अगर ऐसा नहीं हुआ तो दूसरी जगह पर मसजिद बनाने पर लोगों को सहमत किया जाये. मालूम हो कि पहले जहां मसजिद बनने पर सहमति बनी थी, उस स्थल पर मसजिद के कुछ सदस्यों में सहमति नहीं बन पा रही है.